Post Office Savings: पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जिन योजनाओं में अब रिटर्न बेहतर मिलते है
Double Your Money: पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम 1 अप्रैल 2023 से ज्यादा फायदेमंदहो गई हैं. सेंट्रल गवर्नमेंट ने 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक के लिए बचत स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जिन योजनाओं में अब रिटर्न अच्छा हुआ है, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट,पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम शामिल है. हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. ब्याज दरों के बढ़ने का मतलब है कि अब पहले की तुलना में आपके पैसे इन स्कीम में जल्दी डबल हो जाएंगे.
सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी बढ़ोतरी NSC में हुई है. 1 अप्रैल से इस पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 7 फीसदी था. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी और किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.6 फीसदी हो गया है. एक साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्याज 6.8 फीसदी, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्याज 7.5 फीसदी हो गया है. वहीं रिकरिंग डिपॉजिट पर अब ब्याज 5.8 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी हो गया है.
Post office 5 की एफडी (TD)
सालाना ब्याज: 7.50 फीसदी
72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने
रुल 72 के हिसाब से 115 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
Farmer विकास पत्र (KVP)
ब्याज दर: 7.5 फीसदी सालाना
72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने
Farmer विकास पत्र (KVP)
Senior सिटीजेंस सेविंग स्कीम (SCSS)
सालाना ब्याज: 8.20 फीसदी
72/8.20 = 8.8 साल या करीब 106 महीने
रुल 72 के हिसाब से 106 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
Post Office NSC
सालाना ब्याज: 7.70 फीसदी
72/7.7 = 9.35 साल या 112 महीने
रुल 72 के हिसाब से 112 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
रिकरिंग डिपॉजिट (RD)
सालाना ब्याज: 6.20 फीसदी
72/6.2 = 11.6 साल या 139 महीने
रुल 72 के हिसाब से 139 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.
क्या है रुल 72?
रुल 72 को एक्सपर्ट्स एक शुद्ध फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है,जिसमें सालाना ब्याज 8% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में Double हो जाएंगे.