प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारंभ किया स्वास्थ्य मिशन आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है?
Ayushman Bharat Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयुष्मान डिजिटल हेल्थ मिशन को प्रारंभ कर दिया इस योजना से देश भर में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाया जाएगा|इससे देश के नागरिकों को ज्यादा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी|आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन 2021 योजना को प्रारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा की पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ अकाउंट में हर टेस्ट हर बीमारी डॉक्टर को दिखा कर ली गई दवाइयां और डायग्नोसिस की सारी डिटेल मौजूद होगी यह जानकारी बहुत फायदेमंद होगी अगर मरीज को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाता है या वह नए डॉक्टर के पास जाता है तो यह कार्ड काफी पोर्टेबल होगा और इससे आसानी से एक्सेस मिल जाएगा वैसे तो भारत में योजना पहले से चल रही है पहले योजना नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के नाम से चल रही थी|
यह भी पढ़ें:- Sarkari Yojanaye, PM Modi Yojana, Pradhan mantri Govt Scheme 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2020 को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू कर दिया था इसे पदेशमें शुरू किया गया है|इस योजना के तहत हर भारतीय नागरिक की हेल्थ ID बनाई जाएगी|जिससे देशवापी डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम बनाया जा सके|प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन में हर भारतीय का एक हेल्थ अकाउंट बनाया जाएगा यह अकाउंट पूरी तरह से डिजिटल होगा जो देखने में आधार कार्ड की तरह होगा|इसमें एक यूनिक 14 डिजिट का हेल्थ आईडेंटिफिकेशन नंबर होगा इस हेल्थ अकाउंट में व्यक्ति की सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाएगी इस अकाउंट में उस व्यक्ति की हर टेस्ट हर बीमारी उसने जिस डॉक्टर को दिखाया है जो दवाइयां ली है और उसको जो भी बीमारी Diagnosis हुई है उसकी पूरी डिटेल्स मौजूद होंगी जानकारी बहुत हेल्पफुल रहेगी| क्योंकि अगर किसी भी मरीज को एक हॉस्पिटल से नए अस्पताल में शिफ्ट किया जाता है तो उसे हर बार की तरहडॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा बस अपनी सारी डिटेल्स दोबारा देनी पड़ती है| आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
इस इस हैल्थ ID में यह सारी चीजें मौजूद होंगी जिसकी वजह से इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकेगा जिससे मरीजों को इलाज कराने में भी काफी आसानी होगी इस हेल्थ ID [Health ID card]की मदद से नागरिकों को उनकी अनुमति से स्वास्थ्य रिकॉर्ड को एक्सेस साथ किया जा सकेगा | डिजिट का हेल्थ ID बनाने के लिए आपको खुद से NDHM Health Record App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा| जिनके पास मोबाइल नहीं है वह भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वह सभी लोग सरकारी निजी अस्पताल ,कम्यूनिटी हैल्थ सेंटर प्राइमरी,हैल्थ सेंटर, वैलनेस सेंटर ,कॉमन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर में कार्ड बनवा सकते हैं |[UP शिक्षक भर्ती न्युज] National Digital Health Mission
NEWS-उपराष्ट्रपति नायडू ने लोगों से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ने की अपील की
Your content is excilent. thanks for sharing this
जवाब देंहटाएंबिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ click करें
सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहाँ click करें
बिहार लेबर कार्ड 2022 Click Here
ई श्रम कार्ड