जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सोमवार से प्रदेश भर में प्रत्यक्ष राहत शिविर शुरू हो गए हैं। शिविरों में पंजीकरण करवा कर आम लोग राज्य सरकार की 10 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे तौर पर जुड़ेंगे
अटल पेंशन योजना (APY Scheme)अटल पेंशन योजना के लाभ
चार तहसीलदार आठ नायब तहसीलदार का पदस्थापन
राजस्थान सरकार की ओर से राज्य भर में आयोजित किए जा रहे हैं प्रशासन गांव के संग अभियान में व्यवस्था के मद्देनजर चार तहसीलदारों और आठ नायब तहसीलदारों की स्थापना की गई है। राजस्व मंडल सदस्य महावीर प्रसाद के अनुसार महेश चंद्र शर्मा को भरतपुर, गिरधारी सिंह को बज्जू-बीकानेर, रतन लाल को भणियाणा-जैसलमेर व मनोज कुमार को दीगोद-कोटा में कार्य व्यवस्था के तहत अधिकार दिया गया है। इसी प्रकार राकेश कुमार को आज के टॉडगढ़, दिनेश कुमार यादव को अलवर के बहरोड़, धनराज गोचर को बारां, माधव सिंह को जैसलमेर के रामगढ़, हरचरण शर्मा को शेख केला, हंसराज को जोधपुर के शेरगढ़, विनोद कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर के खंड तथा नारायण लाल डामोर को बांसवाड़ा के गंगड़तलाई में नायब तहसीलदार के रूप में रखा गया है। उपनिबंधक ओम प्रभा ने बताया कि तहसीलदार बीकानेर राजकुमारी को जंपी कारणों से एपो किया जा रहा है, उनका मुख्यालय राजस्व मंडल चालू हो गया है, यह अधीनस्थ प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं।
25 अप्रैल को प्रशासन के कई संगणक अभियान एवं संपूर्ण राहत सीमा
पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा - कालवाद सांगानेर - महापुरा
चाकसू - थली कोटखावदा - कोटखावदा
फागी - मण्डोर माधोराजपुरा - पहाड़िया
मौजमाबाद - सांवली दूदू - बिंगोलाव
सांभरलेक - काचरोदा किशनगढ़ रेणवाल - बासड़ी खुर्द
जोबनेर - भाजपुर कला गोविंदगढ़ - टांकरडा
चौमूं - जयसिंहपुरा आमेर - लखेर
जालसू - सरसली बस्सी - बूड़थल
तुगां - काशीपुरा जमवारामगढ़ - पापड़
तूफान - रायसर शाहपुरा - छारसा
विराटनगर - सोठाना पावटा - लाडाकाबास
कूटली - देवता
25 अप्रैल को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं त्वरित राहत शिविर
ग्रेटर 1 नींदड़ सामुदायिक केन्द्र भवन
21 जेडीए सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-2, विद्याधर नगर
43 राजकीय विद्यालय, हरनाथपुरा, निवारू रोड, झोवड़ा
68 राजकीय विद्यालय, मान्यावास, मानसरोवर
86 कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा
111 पार्षद कार्यालय, शमशान घाट के पास, बुद्धसिंहपुरा
125 सामुदायिक केंद्र सेक्टर-5, मालवीय नगर
43-64,87 नगर निगम ग्रेटर, जयपुर मुख्यालय