Post Office स्कीम पर इंटरेस्ट रेट बढ़ने के बाद निवेशक खुश, 5 लाख जमा करो और ब्याज के रूप में मिलेंगे ₹2.25 लाख

 Post office की टाइम डिपॉजिट स्कीम्स के लिए ब्याज दरों में हाल ही में बढ़ोतरी की गई है. अब अगर कोई निवेशक 5 लाख रुपए 5 सालों के लिए इस अकाउंट में जमा करता है तो उसे केवल ब्याज के रूप में 2.25 लाख रुपए मिलेंगे और अंत में 5 लाख रुपया वापस भी कर दिया जाएगा.

Post office time deposit Scheme: हाल ही में वित्त मंत्रालय ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है. ब्याज दरों में बदलाव का असर पोस्ट ऑफिस की तमाम स्कीम्स पर भी हुआ है. केवल पब्लिक प्रोविडेंट फंड को लेकर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 5 सालों के टाइम डिपॉजिट (Time Deposits) पर अब ब्याज दर बढ़कर 7.5 फीसदी हो गया है. 1 अप्रैल से नई ब्याज दर लागू है. पहले इस स्कीम पर केवल 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा था.

ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (Post office time deposit account) में ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है, जबकि इंटरेस्ट का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होता है. इसमें कम से कम 1000 रुपए निवेश किए जा सकते हैं. मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है. अगर कोई निवेशक 5 लाख रुपए 5 सालों के लिए जमा करता है तो जानते हैं उसे कितना ब्याज मिलेगा.

5 सालों में मिलेगा 2.25 लाख रुपए का ब्याज



Post Office की इस स्कीम


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post office time deposit calculator) के मुताबिक, 5 लाख के एकमुश्त निवेश पर 5 साल में वर्तमान दर (7.5 फीसदी) से कुल 2 लाख 24 हजार 974 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे. मैच्योरिटी होने पर 5 लाख का प्रिंसिपल अमाउंट भी वापस कर दिया जाएगा. 

पहले के मुकाबले 18  हजार रुपए ज्यादा ब्याज

पहले 5 सालों के टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा था. इस दर से पांच सालों में ब्याज की कुल राशि 2 लाख 7 हजार रुपए होती थी. इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद अब करीब 18 हजार रुपए ज्यादा मिलेंगे.

Post office time deposit अकाउंट्स के फीचर


Post office time deposit अकाउंट्स के फीचर्स की बात करें तो यह 1 साल, 2 साल, 3 साल  और 5 सालों के लिए खोला जा सकता है. इनपर इंटरेस्ट रेट बढ़कर 6.8 फीसदी, 6.9 फीसदी, 7 फीसदी और 7.5 फीसदी हो गया है. ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होगा. अकाउंट के मैच्योर होने के बाद उसे उसी टाइम पीरियड के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है.

Post Office Savings Scheme Interest Rates 2023

SchemeBestInterest RateMinimum Balance
Post Office Savings Account4% p.a.Rs. 20/-
Post Office Recurring Deposit Account (RD)6.20% p.a.Rs. 100/-
Post Office Time Deposit Account (TD)6.80% to 7.50% p.a.Rs. 1000/-
Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)7.40% p.a.Rs. 1000/-
Senior Citizen Savings Scheme (SCSS)8.20% p.a.Rs. 1000/-
Post Office Public Provident Fund7.10% p.a.Rs. 500/-
National Savings Certificate7.70% p.a.Rs. 1000/-
Kisan Vikas Patra (KVP)7.50% p.a.Rs. 1000/-
Sukanya Samriddhi Yojana (SSY)8.00% p.a.Rs. 250/

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने