योगी सरकार 1.8 करोड़ स्‍टूडेंट्स को यूनिफॉर्म-जूते खरीदने के लिए सीधे खाते में दिए जाएंगे 1100 रुपये

 स्‍टूडेंट के खाते में 1100 रुपये ट्रांसफर करेगी YOGI ADITYANATH   सरकार, sarkari yojana in up|

Free School Uniform Scheme:उत्तर प्रदेश सरकार (UP YOGI GOVERNMENT) ने बेसिक एजुकेशन से जुड़े बच्‍चों के लिए एक नया कदम उठाने का फैसला किया है. राज्‍य के बेसिक शिक्षा मंत्री  सतीश त्रिवेदी ने ऐलान किया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं के माता-पिता के बैंक खातों में सरकार 1100-1100 रूपए  (DBT के  माध्यम से ) सीधे पैसे ट्रांसफर करेगी, जिससे कि वे बच्‍चों के लिए जरूरी स्‍कूली चीजें खरीद सकें. इसमें स्कूल बैग यूनिफार्म जूते मौजे स्वेटर खरीद सके.UP Free School Uniform Scheme:

UP Free School Uniform Scheme: 1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को होगा फायदा

शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से भेजे गए आदेश के साथ ही पीएफएमएस पोर्टल के जरिए भुगतान करने की प्रक्रिया भी भेजी गई है, ताकि अभिभावकों को पेमेंट्स प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए. पीएफएमएस पोर्टल पर ऐसे स्टूडेंट जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है उनके अभिभावकों का आधार सीडेड/नॉन सीडेड डेटा है. इस डेटा का परीक्षण पूरा हो चुका है. जो एक्टिव हैं यानी जिन खातों में पिछले दो महीनों में पैसों का लेनदेन हुआ है उन्हीं खातों में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के करीब 1.80 करोड़ स्टूडेंट्स को फायदा होगा.
sarkari yojana in up|


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने